Broke the ATM : देवास में ATM तोड़कर चोरी का प्रयास, CCTV में दो संदिग्ध कैद, रकम ले जाने में असफल रहे!

पुलिस ने शुरू की जांच, अभी तक कोई हाथ नहीं आया!

297

Broke the ATM : देवास में ATM तोड़कर चोरी का प्रयास, CCTV में दो संदिग्ध कैद, रकम ले जाने में असफल रहे!

Dewas : एबी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के विकास नगर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बदमाशों ने तोड़कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसआई एसएस मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए, जो रात 2:22 बजे एटीएम के आसपास पहुंचे और 5:01 बजे वहां से निकले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बदमाश मशीन तोड़ने में तो सफल हुए, लेकिन कोई भी रकम ले जाने में असफल रहे।

बैंक अधिकारियों ने इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया और सिर्फ सिक्योरिटी इंचार्ज का हवाला देते रहे। वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 15 दिन पहले इसी इलाके में एक साइकिल की दुकान में भी चोरी हुई थी।

क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों का मानना है कि यदि पुलिस की रात्रि गश्त नियमित होती, तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था। फिलहाल पुलिस संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।