Brother Distributing Invitations For Sister’s Wedding Died In An Accident: बहन की शादी के निमंत्रण बांट रहे भाई की हादसे में मौत

दूसरा युवक घायल, घुवारा क्षेत्र के बूदौर तिराहे पर हुई दुर्घटना..

462
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

Brother Distributing Invitations For Sister’s Wedding Died In An Accident: बहन की शादी के निमंत्रण बांट रहे भाई की हादसे में मौत

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के भगवां घुवारा उपथाना अंतर्गत बूदौर तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है। दोनो युवक रिश्ते में मौसेरे भाई थे और अपनी बहन के विवाह के निमंत्रण बांटने के लिए घर से निकले थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अदावत का रहने वाला बाबूलाल अहिरवार अपने मौसेरे भाई दिनेश अहिरवार के साथ शादी के कार्ड बांटने बड़ागांव धसान जा रहा था। इसी दौरान उपथाना घुवारा अंतर्गत बूदौर तिराहे के पास टीकमगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना में बाबूलाल अहिरवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दिनेश अहिरवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपथाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा भेजा, जहां डॉ. केपी सिंह ने बाबूलाल अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं घायल दिनेश को गम्भीर हालत में टीकमगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी सगी बहन का 13 मार्च को विवाह था और इसी समारोह के निमंत्रण बांटने वह घर से निकला था।