
इंस्पेक्टर जीजा के लिए साला बना जी का जंजाल, जीजा की रिवाल्वर से बनाई रील, जीजा लाइन हाजिर
बुलंदशहर में पुलिस अफ़सर जीजा के लिए साला जी का जंजाल बन गया और उसने अपने जीजा की वाट लगवा दी और जीजा को लाईन हाजिर होना पड़ा।
दरअसल साले साहब ने जीजा जी की सरकारी रिवाल्वर लेकर फोटो सेशन कराया, रील बनाई और डायलॉग लगाया- “मंत्री वन्त्री से कोई मतलब नो, बड़े भाई का सिर पर हाथ है…”
फिर क्या था वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जहांगीरपुर थाना प्रभारी शिव प्रकाश सैनी को किया लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।





