Brother-in-law Killed Brother-in-law: पैसों के लेनदेन में जीजा ने कर दी साले की हत्या
छतरपुर: जिले के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के बस स्टैंड पर युवक को गोली मार दी गई। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक पर गोली चलाने वाला उसका जीजा है जिसने लेनदेन के चलते गोली मारकर अपने साले की हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा के घर पर भी दबिश दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सटई निवासी चमन अली का पैसों के लेनदेन को लेकर अपने दामाद अबरार अली पुत्र रहमत अली उर्फ घुड़के निवासी खटक्याना मोहल्ला छतरपुर से विवाद चल रहा है। विगत 6 फरवरी को अबरार ने सटई जाकर अपने ससुर चमन अली से काफी विवाद किया था। उस वक्त चमन के पुत्र मुस्ताक, इशाक और इस्ताक ने विवाद को शांत कराकर सटई थाने में शिकायत की थी।
सोमवार की शाम करीब 5 बजे चमन का पुत्र इस्ताक अली सटई के बस स्टैंड पर था तभी उसका जीजा अबरार अली अपाचे बाईक से अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और इस्ताक पर गोली चला दी जो उसके पेट में लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
आनन-फानन में इस्ताक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बिजावर एसडीओपी रघु केसरी, सटई थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए और प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
वहीं दूसरी ओर छतरपुर में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने भारी पुलिस बल के साथ देर शाम अबरार अली के निवास पर दबिश दी है।