Brother Murders Brother: जमीन विवाद को लेकर भाई ने की भाई की हत्या

183
Brother Murders Brother

Brother Murders Brother: जमीन विवाद को लेकर भाई ने की भाई की हत्या

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के नोगॉंव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक द्वारा अपने ही खून का कत्ल कर दिया गया।

गौरतलब है कि एक विश्वकर्मा परिवार में दोनों भाइयों का जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था ।जिसको लेकर कल पहले दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई, फिर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकुओं से गोंद डाला और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते पुलिस ने मौके पर लेकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20250325 WA0030

छतरपुर जिले के नौगांव नगर के बीचों बीच गर्ल्स स्कूल के रोड पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी और मौके से भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है की जमीन के आपसी बटवारा घटना की वजह है।

सोमवार की शाम नगर में सबकुछ ठीक था। गर्ल्स स्कूल रोड पर खाने पीने की चौपाटी लगती हैं। जो नगर पालिका चौराहा से कोठी चौराहा तक लगती हैं। बीच में गर्ल्स स्कूल चौराहा पड़ता है। और यह दुकानें अचानक बंद होने लगती है। वहां से गुजरने वाले लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ है?

Also Read: Approval for Eastern Ring Road of Indore : 77 किमी लंबा रिंग रोड 38 गांव से होकर गुजरेगा, ₹4 हजार करोड़ खर्च होंगे! 

लेकिन तभी नगर में गर्ल्स स्कूल के सामने रहने वाले नाम से जाने माने वेल्डिंग का काम करने वाले झंडू विश्वकर्मा के यहां से चीख पुकार सुनाई दी और घर के लोग अस्पताल की ओर भागते दिखाई दिए। दरअसल झंडू विश्वकर्मा के के चार लड़के थे जिसमें एक की मौत पहले हो चुकी थी और तीन भाई थे जिसमें बड़ा भाई और सबसे छोटा भाई साथ में रहते थे और बीच का भाई ईसानगर चौराहा पर रहता था। जिसके दो भाई बड़ा और छोटा भाई गर्ल्स स्कूल के सामने पुराने मकान में रहते थे और यही उनका पुराना कारखाना था।

बड़ा भाई कही बाहर गया था और छोटा घर की दुकान पर था। तभी मझला भाई आनंद पिता स्वर्गीय झंडू उम्र 45 साल ने शाम करीब 8 बजे पुराने कारखाने पर काम कर रहे छोटे भाई बृजकिशोर उर्फ बैजू पिता स्वर्गीय झंडू विश्वकर्मा उम्र 42साल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की वजह आपसी संपत्ति के बंटवारे को लेकर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।

Also Read: शादी के पहले का प्यार पतियों के लिए बन रहा काल, पत्नी ने शादी के 15 दिन में पति को मौत के घाट उतारा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला!