Brown Sugar : हजारों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी पकड़ाए 1 आरोपी फरार!

684

Brown Sugar : हजारों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी पकड़ाए 1 आरोपी फरार!

Ratlam : जिले की नामली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर 2 आरोपियों को रोककर तलाशी ली गई तो आरोपी सोनू (24) पिता मुकेश रेगा जाति तेली निवासी सेमलिया रोड़ नामली एवं आरोपी चरणसिंह (35) पिता रघुवीर सिंह चौहान जाति राजपुत निवासी स्टेशन रोड के पास 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर उन्होंने पकड़ी गई ब्राऊन शुगर भेरुसिंह निवासी सैलाना जिला रतलाम से लाना कबूला। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 320/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया। मामले में फरार आरोपी भेरुसिंह की तलाश की जा रही हैं।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, उपनिरीक्षक रायसिंह रावत, सचिन डावर, के.के. पटेल, राजेन्द्र जगताप, शैलेष ठकराल, गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, हिमांशु भार्गव, कुणाल रावत, गोपाल मदारिया, शिवराम मोर्य, कुलदीप व्यास तथा शांतिलाल की भूमिका रहीं।