Brown Sugar : तस्करी करने के मामले का 10 हजार रुपए का इनामी फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया!

451

Brown Sugar : तस्करी करने के मामले का 10 हजार रुपए का इनामी फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया!

 

Ratlam : एसपी राहुल कुमार लोढा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने के फरार स्थाई वारंटीओ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के निर्देश दिए थे।

 

इसी तारतम्य में थाना स्टेशन रोड की सालाखेड़ी चौकी पुलिस को अपराध क्रमांक 299/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहें आरोपी सद्दाम (30) उर्फ इमरान पिता अंसार अली निवासी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। बता दें कि प्रकरण में आरोपी से पुलिस ने 505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की थी।

और इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस की गिरफ्त मे नही आने पर आरोपी सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पकड़ने में सउनि प्रदीप शर्मा, निलेश पाठक, कृपाशंकर कटियार, लाखन सिंह, श्याम दयाल, प्रतिभा, मयंक व्यास, विपुल भावसार (दोनों सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रहीं।