BSP ने 5 उम्मीदवारों की सूची की जारी,2 पूर्व विधायकों को टिकट

509

BSP ने 5 उम्मीदवारों की सूची की जारी,2 पूर्व विधायकों को टिकट

 

भोपाल: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 5 और उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में दो पूर्व विधायकों को भी पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल द्वारा जारी सूची के अनुसार भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रसाल सिंह को और सतना जिले के नागौद से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सतना से रत्नाकर चतुर्वेदी, अशोकनगर से धनपाल सिंह और बालाघाट से कमल सिंह राऊत को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

बता दे की रसाल सिंह कल ही बीजेपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए हैं।

 

 *यहां देखिए बीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति*

IMG 20231017 WA0005