

Budget 2025 : बजट GYAN पर फोकस मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति!
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख, दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ के लिए 6 साल के मिशन की घोषणा!
New Delhi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2025 पेश किया। बजट का आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया तक को ब्रेसब्री से इंतजार था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है। मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है। जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है। निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
– वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान किया है। राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी। 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा।
– फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे। 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है।
– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है।
निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की सूची बताई।
A) विकास में तेजी लाना
B) सुरक्षित समावेशी विकास
C) निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
D) घरेलू खर्च में वृद्धि
E) भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना।
वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि बजट विकास को गति देने के हमारी सरकार के प्रयास को जारी रखता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार समावेशी विकास को सुरक्षित करने और निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे हुए है।
– अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
– कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा।
– किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
– बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा।
– छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।
Also Read: Union Budget 2025 : मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा!
– वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।
– वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा।
– वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है।
– एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं। हमें एमएसएमई तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है। सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी।