विधानसभा का बजट सत्र कल से, नौ को आएगा बजट, साढ़े चार हजार सवाल, 125 ध्यानाकर्षण

1254
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

भोपाल: विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरु होगा। 25 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल तेरह बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। दूसरे दिन दिवंगतों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी और तीसरे दिन नौ मार्च को विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।

कोरोना संक्रमण से बचाव के इस बार भी कोरोना गाइडलाईन का पालन किया जाएगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी होगी। विधायकों और उनके स्टाफ, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों से गेट पर ही उनके वेक्सीनेशन के पूरे डोज होंने की जानकारी ली जाएगी। गेट पर ही टेम्प्रेचर लेने और सेनेटाईजर का प्रबंध रहेगा। प्रवेश के समय जिन जिन विधायकों और अधिकारियों-कर्मचारियों या अन्य लोगों के शरीर का तापमान ज्यादा निकलेगा, जिनमें सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण देखे जाएंगे उनका कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था भी होगी। बुखार होंने और वेक्सीनेशन नहीं होंने पर प्रवेश से रोका भी जा सकेगा।

विधानसभा के बजट सत्र के लिए कुल 4 हजार 518 सवाल विधानसभा सचिवालय पहुंचे है। कुल 125 ध्यानाकर्षण भी विधायकों ने लगाए हे। चार स्थगन प्रस्ताव और 41 संकल्प विधानसभा सचिवालय पहुंचे है। शून्यकाल की 19 सूचनाएं इस बार विधानसभा सचिवालय पहुंची है। विपक्षी सदस्यों ने इस बार भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था,किसान कर्जमाफी, भारी-भरकम बिजली के बिल और प्रदेश में निवेश , बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है।

बजट नौ मार्च को पेश होगा

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा नौ मार्च को विधानसभा में वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे। इस बार भी ढाई लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। बजट में सड़क, बिजली, पानी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सीएम कन्यादान, सीएम निकाह और सरकार की योजनाओं के लिए बजट पेश किया जाएगा। आठ मार्च को दिवंगतों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। दस मार्च को तृतीय अनुपूरक अनुमान पेश किया जाएगा, तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर मतदान 11 मार्च को होगा। विनियोग विधेयक भी इस दिन पेश किया जाएगा। सत्र के दौरान वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक सहित अन्य विधेयक भी पेश होंगे।