Budhaditya Raja Yoga started :किन जातकों की किस्मत खुलने वाली है!

1313
Budhaditya Raja Yoga started

Budhaditya Raja Yoga started :किन जातकों की किस्मत खुलने वाली है!

Budh Gochar 2023 : बुध ग्रह मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे . 27 फरवरी 2023, सोमवार को कुंभ राशि में बुध ग्रह का गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा. बुध 27 फरवरी 2023 को 16:33 बजे कुंभ राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह 15 मार्च तक कुंभ राशि में ही रहेंगे

ज से यानि 27 फरवरी 2023 से बुधादित्‍य राजयोग शुरू हो रहा है. अर्थात इसमें बुध ग्रह कुंभ में प्रवेश करेंगे. इसे ज्योतिष के अनुसार बेहद शुभ माना गया है. फिलहाल बुध का गोचर 5 राशि के जातकों के लिए फलदायी है.

 Budhaditya Raja Yoga started

आइए जानते हैं बुध के राशि परिवर्तन से किन जातकों की किस्मत खुलने वाली है.

 बुध ग्रह सोमवार 27 फरवरी से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिसे गोचर कहते हैं. इसे कुम्भ राशि में बनने जा रहा बुधादित्‍य राजयोग भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य राजयोग बेहद शुभ माना गया है. आइए पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री से जानते हैं कि बुध के कुंभ में गोचर करने से किन राशि के लोगों के लिए खजाना खुलेगा और किसे तरक्की मिलेगी. शास्त्री के अनुसार जब सूर्य और बुध किसी राशि में युति करते हैं तो बुधादित्‍य राजयोग बनता है. 27 फरवरी 2023 को बुध गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य से युति करेंगे. यह युति 15 मार्च 2023 तक रहेगी. इसके बाद सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे. कुंभ राशि में बन रहा बुधादित्‍य योग सभी राशियों पर असर डालेगा.

Put The Clock In This Direction: घर की इस दिशा में लगाएं घड़ी, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

वृषभ राशि के जातकों को बहुत लाभ : बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य राजयोग वृषभ राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा, नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं, किसी बड़ी कंपनी से मोटे सैलरी पैकेज का ऑफर आएगा, जो लोग ट्रांसफर चाहते हैं, उनकी इच्‍छा पूरी होगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, व्‍यापार में मुनाफा होगा, इनकम बढ़ेगी,राजनीति में सक्रिय लोगों को लाभ होगा. वहीं, सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं और बुध गोचर करके सूर्य से युति करेंगे, लिहाजा बुधादित्‍य राजयोग सिंह राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा.

Weather Update: MP में फिर से छाएंगे बादल,होली पर हो सकती है बारिश भी 

कुंभ राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता: बुध गोचर 2023 से कुंभ राशि वालों को व्यापार में सफलता हासिल होगी, रुके हुए काम बनेंगे. धन के देवता कुबेर आप पर खुश रहेंगे, इसलिए आप पर धन की बारिश होगी. बुधादित्य राजयोग में आपको किस्मत का साथ मिलने वाला है, आपका स्वास्थ ठीक होगा. नौकरी में आपके बॉस आपकी तारीफ करेंगे, इससे आपका मनोबल बढ़ेगा. कुल मिलाकर साल का पहला बुध का गोचर आपके लिए बेहद लाभकारी है.

मकर राशि वालों को धन लाभ : वहीं, बुध के राशि परिवर्तन से बन रहा बुधादित्‍य राजयोग मकर राशि वालों को तगड़ा धन लाभ करवा सकता है, इन जातकों को अटका हुआ पैसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, आय बढ़ सकती है. विदेश से लाभ होगा, जिन लोगों का काम विदेश से जुड़ा है, उन्‍हें विशेष लाभ होगा, जिन लोगों को पार्टनर नहीं मिला है, उनके जीवन में पार्टनर की एंट्री हो सकती है, शादी तय हो सकती है.

Revenge Of Wife Against Wife: यह कहानी मोहब्बत भी है और मोहब्बत की आड़ में बदला लेने की दास्तान भी है। 

मीन राशि वालों के खुलेंगे भाग्य: बुध के गोचर से मीन राशि वालों के भी भाग्य खुलेंगे, इन दिनों में आप परिवार के सदस्यों के लिए कुछ अच्छा करें इससे आपको लाभ मिलेगा. करियर में अच्छा करेंगे, रूका हुआ धन वापस आएगा. इन दिनों आप समय-समय पर थोड़े ज़िद्दी और गर्म स्वभाव के होंगे, इसलिए झगड़े से बचें और ज्यादातर घर पर ही रहें. सूर्य की युति से कुल मिलाकर आपका भाग्य खुलने वाला है.

तुला राशि वालों को पदोन्नति : बुधादित्य राजयोग से तुला राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल होने के अवसर हैं. व्यापार में भी इन्हें लाभ होगा, वहीं बुधादित्य योग से तुला राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलने का योग है. नौकरी करने वालों को पदोन्नति के अवसर हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद है. तुला राशि वालों के लिए आय के नए जरिए बनेंगे. रुके काम पूरे होंगे, अगर छात्र हैं तो खासी सफलता मिलेगी. बुधादित्य योग बनने से तुला राशि के जातकों को भी लाभ मिलने वाला है, इनका मान सम्मान बढ़ेगा.