Builder Committed Suicide: जिम की बालकनी से लगाई छलांग

633

Builder Committed Suicide: जिम की बालकनी से लगाई छलांग

मुंबई: मुंबई के मशहूर बिल्डर पारस पोरवाल ने आज सुबह अपने निवास शांतिकमल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी बिल्डिंग की 23 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार 57 वर्षीय पारस ने अपनी जिम की बालकनी से छलांग लगाकर खुदकुशी की।

पुलिस की माने तो पारस ने निजी कारणों से आत्महत्या की है।

पुलिस के अनुसार बिल्डर ने एक नोट जरूर छोड़ा है लेकिन उसमें किसी को ब्लेम नहीं किया गया है। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि काला चोकी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दे कि इस बिल्डर ने मुम्बई में परेल, चिंचपोकली और भाईखला क्षेत्र में पुरानी buildings के redevelopment के कई projects हाथ में लिए थे।