Building Collapsed : दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही, 20 दबे, 12 को निकाला, एक बच्ची की मौत!

इमारत का निर्माण पूरा हो गया था, पीओपी का काम चल रहा था!

585

Building Collapsed : दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही, 20 दबे, 12 को निकाला, एक बच्ची की मौत!

New Delhi : दिल्ली के उत्तरी जिले के बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इसमें कई लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया। इस घटना में मलवे में दबने के कारण एक 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई।

दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि सोमवार शाम को करीब 7 बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली। घटनास्थल पर लगातार राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल आई थी कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक बिल्डिंग गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कौशिक एन्क्लेव में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का ढहना पाया गया।

सांसद मनोज तिवारी रात 2 बजे पहुंचे

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी रात 2 बजे घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह 4 मंजिला इमारत थी और इसका निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 20-22 लोग फंसे हुए थे। 12 लोगों को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। एक बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी, जिसकी मौत हो गई। बाकी लोगों को अस्पताल भेजा गया है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।