Buldozer On Criminals Property: अपराधियों के व्यवसाय पर चला बुलडोजर

485

Buldozer On Criminals Property: अपराधियों के व्यवसाय पर चला बुलडोजर

सागर: सागर के उपनगरीय मकरोनिया में देर रात दो गुटों के बीच हुये झगड़े में 26 वर्षीय जग्गू यादव की मौत हो गई। आज मकरोनिया चौराहे पर मृतक के परिजनों ने कर हत्या करने वाले लोगों को जल्द पकड़ने और हत्यारों की होटल और मकान ध्वस्त करने की मांग को लेकर डेड बॉडी रखकर चक्काजाम किया।

कल रात मृतक जग्गू यादव अपनी फोर वीलर गाड़ी लेने गया तो वही गुप्ता परिवार के लोगो के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग इकट्ठे हो गए और बीच चौराहे पर झगड़ने लगे और विवाद इतना बढ़ गया कि 26 वर्षीय जग्गू यादव के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

WhatsApp Image 2022 12 24 at 1.59.36 PM

वहीं परिजनों का यह कहना है कि यह पूरा मामला चुनावी रंजिश का है। कुछ समय पहले सागर में मकरोनिया नगर परिषद के चुनाव हुये थे जिसमें बीजेपी से मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी को टिकिट दिया गया था लेकिन वो चुनाव हार गईं थीं और इस हार का जिम्मेदार मृतक और इनके परिजनों को मान रहे हैं। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 8 लोगों पर अपराध दर्ज किया है एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के होटल को ध्वस्त किया जा रहा है।

बाईट – विक्रम कुशवाहा, ASP सागर

बाईट – मृतक के परिजन