चौथी पारी के दो साल में बेटियों के “मामा” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के लिए “बुलडोजर मामा” बन गए हैं। हुजूर विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने शिवराज को “बुलडोजर मामा” निरूपित करते हुए पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा,मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।
“बुलडोजर मामा” की यह उपाधि उन्हें हाल ही में अपराधियों के हौसलों को पूरी तरह नेस्तनाबूत कराने उनके मकानों-दुकानों को आनन-फानन में जमींदोज करवाने की त्वरित कार्यवाही पर दी गई है। रामेश्वर शर्मा को भी कट्टर हिंदुत्व छवि वाला नेता माना जाता है। ऐसे में शिवराज के यह काम उन्हें इतने रास आए कि “बुलडोजर मामा” के नाम के पोस्टर लगवाने में उन्होंने तनिक भी देर नहीं की। इसमें शिवराज अपराधियों के खिलाफ “एंग्री यंग मैन” की छवि में नजर आ रहे हैं।
रायसेन, श्योपुर और सिवनी में अपराधियों के मकानों पर बुलडोजर चला, तो मामा की छवि बुलडोजर से जोड़कर देखी जाने लगी है। हालांकि इन दो सालों में इससे पहले भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, भिंड, रतलाम और कई जिलों में इस तरह ही कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। हाल में रायसेन जिले में अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला और उनके घर जमीदोंज किए गए। 18 मार्च की रात्रि रायसेन जिले की खमरिया ग्राम के पास वारदात हुई थी। श्योपुर में रविवार को एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने श्योपुर में नाबालिग बालिका के सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी युवक मोहसिन ,रियाज एवम शहवाज के निज निवासों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए जमींदोज किया है। इसी प्रकार सिवनी में कुरई थाना क्षेत्र में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार पांच में से तीन आरोपितों के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए पक्के मकानों को सोमवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
कलेक्टर, एसपी व राजस्व अमले की उपस्थिति में दो घंटे तक चली कार्रवाई में पहले आरोपित राहुल वर्मा के दो मंजिला मकान को गिराया गया। इसके बाद अन्य दो आरोपितों के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपित सहायक सचिव निरपत वर्मा की सेवा समाप्त करने के आदेश भी कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं।
ऐसे में जहां अपराधियों के लिए शिवराज बुलडोजर मामा बन गए हैं, तो पीड़ितों की सुध वह संवेदनशील मामा बनकर ही ले रहे हैं। रायसेन जिले की घटना में घायलों से मिलने वह हमीदिया अस्पताल पहुंचे। वहीं मृतक के परिजनों को पांच लाख और गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये की राशि तो अन्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत की। तो लोग अब “मामा” के नए अवतार को “योगी बाबा” की देन मान रहे हैं।
शायद “मामा” ने जिस तरह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और योगी के कामों को जनता के सामने रखा, उसका असर अब उनके जरिए मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले जहां बाबा विश्वनाथ की तर्ज पर महाकाल मंदिर परिसर का विशाल रूप सामने आ जाएगा, तो मामा भी “जाकी रही भावना जैसी” की तर्ज पर बेटियों और अपराधियों को अलग-अलग रूप में नजर आएंगे।
और “कश्मीर फाइल्स” के बाद उनकी कुंडलियां भी खंगाली ही जाएंगीं जो देश के लिए द्रोही की भूमिका में बर्ताव करते दिख रहे होंगे। वैसे सिमी के आतंकियों का एनकाउंटर कोई भूला नहीं है। उसके बाद प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनी थी। तो अब “बुलडोजर मामा” का नाम और काम अपराधियों में खौफ पैदा करेगा। इससे अपराधियों का दुस्साहस कितना जमींदोज हो पाता है, यह देखने वाली बात होगी।