मासूम के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी के मकान पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

470

मासूम के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी के मकान पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

मुरैना: बानमौर कस्बे में मंगलवार को 3 साल की मासूम के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन ने बुधवार को बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।
विदित है कि मंगलवार को बानमौर कस्बे में डिपो मोहल्ला के समीप 3 वर्षीय बच्ची के साथ वार्ड क्रमांक 15 फूलपुर बानमौर निवासी 40 वर्षीय आरोपी गिर्राज रजक पुत्र बुद्धाराम रजक ने बलात्कार किया था।WhatsApp Image 2022 09 14 at 22.54.33

की जानकारी मिलते ही पीड़ित बच्ची की माँ ने तत्काल थाना बानमौर में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने तुरंत एसडीएम मुरैना को आरोपी का घर तोड़ने के निर्देश दिये। एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, एसडीओपी मुरैना श्री अतुल सिंह, तहसीलदार बानमौर ने फूलपुर में बने आरोपी गिर्राज रजक के पक्के मकान पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।