नर्मदापुरम जिले में एक हफ्ते में दूसरी बार चला बुलडोजर, गैंगरेप के दो आरोपियों के अवैध अतिक्रमण तोड़े

24 घंटे में प्रशासन ने की आरोपियों पर कठोर कार्यवाही

2785

नर्मदापुरम जिले में एक हफ्ते में दूसरी बार चला बुलडोजर, गैंगरेप के दो आरोपियों के अवैध अतिक्रमण तोड़े

 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। सोमवार रात हुए सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों के घर के अवैध हिस्से को प्रशासन ने आज ढहा दिया। ज्ञात रहे कि सोमवार रात बुधनी की एक निजी कंपनी में काम करने वाली एक युवती के साथ चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था, जिसकी शिकायत युवती ने मंगलवार को स्थानीय कोतवाली में की थी। इनमें से दो आरोपी तो नाबालिग हैं। शिकायत दर्ज़ होने के 24 घंटे के भीतर ही आज सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही करते हुए चार में से दो आरोपियों के मकान के अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। नर्मदापुरम के बीटीआई क्षेत्र में 25-26 दिसंबर की दरमियानी रात को बुधनी की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक 22 वर्षीय युवती अपने एक दोस्त के साथ घर जा रही थी। उसी समय 4 लड़कों द्वारा युवती को डराया गया कि हम तेरे घर बता देंगे की तुम इस लड़के के साथ थी, इस धमकी से डरा धमकाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद युवती ने कल मंगलवार देर शाम कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जिसके बाद आज बुधवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई के समय मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, एसडीओपी पराग सैनी समेत पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

*देखें दो वीडियो बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़ने का व क्या बोले पराग सैनी एसडीओपी, नर्मदापुरम।*