सराफा बाजार और उसका मुख्य मार्ग इतना महत्वपूर्ण हैं, तो टेक्नोलोजी की जरूरत तो होगी ही-SP

624

सराफा बाजार और उसका मुख्य मार्ग इतना महत्वपूर्ण हैं, तो टेक्नोलोजी की जरूरत तो होगी ही-SP

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । जिले के पुलिस कप्तान श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने उज्जैन के प्राचीन,व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्र स्थित सोना चांदी व्यापारियों के सबसे पुराने संगठन सर्राफ एसोसिएशन पटनी बाजार के संस्था कार्यालय पर बने कंट्रोल रूम में पहुंच बाबा महाकाल के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं फीता काटकर CCTV कैमरों का विधिवत शुभारंभ किया।

पटनी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में सर्राफ एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रह्लाद नीमा, सचिव शिवनारायण सोनी, सहसचिव घनश्याम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज सरायवाला, संरक्षक प्रकाश सोनी,एडवोकेट पं.राजेश जोशी आदि ने पुलिस अधीक्षक को साफा बांधा एवं पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया।

 

एसपी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र उज्जैन ही नहीं वरन पूरे मध्यप्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है।क्योंकि इस मार्ग से बाबा महाकाल की सवारी,सिंहस्थ की पेशवाई, सहित विभिन्न प्रमुख सामाजिक आयोजनों एवं अन्य पर्वो के जुलूस आदि गुजरते हैं।

मैंने कलेक्टर अशीष सिंह साहब के साथ कई आयोजनों के दौरान इस क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरिक्षण किया है,मुझे लगता है कि मध्यप्रदेश का इससे महत्वपूर्ण मार्ग कोई नहीं है,यहां का माहौल और व्यापारियों की आत्मीयता देखते हुए न सिर्फ मेहनत करने में मजा आता हैं वरन आत्मिक सुख की अनुभूति होती हैं।प्रत्येक पुलिसकर्मी जब यहां ड्यूटी करते हैं तो सेवा एवं भक्ति भाव जागृत होता है उज्जैन का यही मजा हैं।यहां हम ड्यूटी भी करते हैं जिसमे भक्ति भाव भी है और पुण्य भी कमा रहे हैं। किसी भी शहर का सराफा बाजार अपने आप में बहुत प्रतिष्ठित जगह होती है, और जब सराफा बाजार और उसका मुख्य मार्ग इतना महत्वपूर्ण है तब टेक्नोलोजी की जरूरत तो होती ही है।इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि टेक्नोलॉजी के इस युग में पुलिसिंग का बहुत सारा आधार टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गया हैं।सराफा बाजार में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगने से अब अपराधियों में भय तो रहेगा ही, साथ ही किसी भी घटना,दुघर्टना के इन्वेस्टिगेशन में पुलिस को बहुत सहायता मिलेगी।हमें खुशी है कि सराफा के सभी व्यापारी सुरक्षा और सुविधाओं के लिए बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं, मेरे छोटे से आग्रह पर सर्राफा व्यापारियों ने क्षेत्र में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगवाया है,इसके लिए मैं सराफा एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

 

श्री शुक्ल ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के दौरान हमारा आप लोगों से विभिन्न अवसर पर मिलना होता है,आप से मिली जानकारी से हमें बहुत सी व्यवस्थाओं में सहयोग मिलता हैं।

उज्जैन की पुलिसिंग व्यवस्था सबसे अलग हैं,यहां की पापुलेशन करीब साढ़े सात लाख है वही रोजाना लाख दो लाख श्रद्धालु बाहर से आवागमन करते हैं ।

जब तक हम जनता को पुलिसिंग में शामिल नहीं करेंगे तब तक हम यहां एक्चुअल पुलिसिंग नहीं कर सकते, जब हम जनता से जुड़ते हैं, जनता के बीच पहुंचते हैं,तब हम जनता की परेशानियों एवं आवश्यकताओं से अवगत होते हैं,हमें काम करने के लिए सुझाव और सलाह मिलती हैं,यह सामुदायिक पुलिसिंग की भाषा हैं जिसमें लोगों को शामिल कर व्यवस्था बनाई जाती है।मैं जहां भी रहा हूं,मुझे सामुदायिक पुलिसिंग से अपेक्षित परिणाम मिले हैं।

कार्यक्रम के दौरान सराफा एसोसिएशन पटनी बाजार उज्जैन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रह्लाद नीमा,सचिव शिवनारायण सोनी, सहसचिव घनश्याम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज सरायवाला, वरिष्ठ व्यापारी बंसीलाल सराफ, कांतिलाल जैन,जयंतीलाल जैन, किरण जडिया,निर्मल सोनी, जितेंद्र पारीक,रमेश कोठारी, पारस जैन,राजेश पटनी,प्रशांत सोनी,भरत जैन,आनंद गर्ग, विजय कौशिक,बंटी जैन,सुनील सर्राफ सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे ।