सराफा बाजार एसोसिएशन ने सराफा कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
Ratlam : सर्राफा एसोसिएशन कार्यालय पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अवसर पर मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष,रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विशाल डांगी,सचिव रामबाबू शर्मा,कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़,सहसचिव ज्ञानचंद सराफ,पूर्व अध्यक्ष विनोद मूणत,पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र भरगट,शरद पावेचा, प्रकाश मूणत,राजेश शर्मा, शांतिलाल अग्रवाल,संदीप छाजेड़,मनोहर गांधी, योगेश सोनी,नवनीत सोनी,ब्रह्मानन्द सोनी, गोपाल सोनी,प्रकाश जैन,सिद्धार्थ मूणत,सुभाष बोथरा,भगवान दास पोरवाल,ओपी छाजेड़ सहित बड़ी संख्या में सर्राफा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी एवं कृष्ण पंडित,जीवन चौहान उपस्थित थे।झण्डावंदन कार्यक्रम पश्चात व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई।