Bullion Traders Burst Out In Anger: पुलिस के ढुलमुल रवैए के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों का फुटा गुस्सा, व्यवसाय बंद कर निकाली रैली, कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठकर जताया विरोध!

1289

Bullion Traders Burst Out In Anger: पुलिस के ढुलमुल रवैए के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों का फुटा गुस्सा, व्यवसाय बंद कर निकाली रैली, कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठकर जताया विरोध!

आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी सीएम हाउस पर करेंगे आमरण अनशन!

Ratlam : शहर के 7 सर्राफा व्यापारियों का लगभग 3 करोड रुपए का सोना लेकर भागे जीवन सोनी को 1 माह 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा पकड़े नहीं जाने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाया और मंगलवार दोपहर 12 बजे तक अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रखा और विरोध जताया। साथ ही हाथों में जीवन सोनी को गिरफ्तार करने की तख्तियां लेकर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सीएम डॉक्टर मोहन यादव के नाम ज्ञापन एडीएम डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव को सौंपा।

बता दें कि शहर के चांदनीचौक स्थित बोहरा बाखल में ज्वेलरी की दुकान संचालित करने वाला जीवन सोनी 8 अक्टूबर को ग्राहकों को आभूषण दिखाने के नाम छोटे-बड़े व्यापारियों से स्वर्ण आभूषण लेकर भाग गया था लेकिन उसके रात तक वापस नहीं पहुंचने पर व्यापारी उसकी दुकान पर पहुँचे थे तो वहां ताला मिला तब से लेकर आज तक जीवन सोनी फरार है। सराफा व्यापारी की शिकायत पर माणकचौक पुलिस ने जीवन सोनी के और उसके 4 सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है लेकिन आज तक वह नहीं मिला।

WhatsApp Image 2024 11 19 at 19.15.40

बता दें कि सर्राफा व्यापारी कलेक्ट्रेट के बाहर अपने वाहन खड़े कर पैदल पहुंचे और जमकर नारेबाजी की तब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ज्ञापन लेने आए लेकिन व्यापारी कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए कुछ देर बाद भी कलेक्टर नहीं आए तो सभी व्यापारी कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठ गए बाद में अपर कलेक्टर डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव आई उन्होंने व्यापारियों से बात की और ज्ञापन लिया।

WhatsApp Image 2024 11 19 at 19.15.41 1

बाद में व्यापारियों ने कलेक्टर राजेश बाथम के चेंबर में पहुंचकर मुलाकात की जहां व्यापारियों ने जीवन सोनी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। व्यापारियों ने ज्ञापन में पुलिस प्रशासन की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाए बताया कि रतलाम शहर की पहचान स्वर्ण नगरी के रूप में देश में पहचानी जाती है यहां पर सुव्यवस्थित तरीके से व्यापारिक लेनदेन होता है। बता दें कि जीवन सोनी करीब 1800 ग्राम अलग-अलग दुकानों से बाजार के व्यापारियों से ग्राहकों को दिखाने ले गया था लेकिन वापस नहीं लौटा था तब थाने पर शिकायत की गई थी।

WhatsApp Image 2024 11 19 at 19.15.40 1

जीवन को फरार हुए 1 माह 11 दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है इस कारण व्यापारियों में रोष है। सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट बताते हैं कि पुलिस आरोपी जीवन सोनी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा और भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आमरण अनशन करेंगे।

रैली में सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, सचिव रामबाबू शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़, सहसचिव ज्ञानचंद सराफ, सुरेन्द्र कुमार भरगट, विनोद मूणत, शरद पावेचा, किर्ति बड़जात्या, रवि कुमार मोठिया, उमरावमल मूणत, कांतिलाल छाजेड़, दीपक सोनी, अनील पुरोहित, असिम पोरवाल, सशांक पुरोहित, ओपी छाजेड़, सुनील पोरवाल, वैभव पोरवाल, हर्ष पोरवाल, मयंक पोरवाल, अमित पोरवाल, भुपेन्द्र पोरवाल, गोपाल सोनी, किराना व्यापारी संघ के मनोज झालानी, भूपेन्द्र सोनी, आशीष सोनी, राजेश सोनी, शेलेष सोनी, क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र रांका सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी, संयुक्त व्यापारी संघ, स्वर्णकार समाज तथा दलाल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।