Bundelkhand Express : कल PM करेंगे UP के इस महत्वपूर्ण हाई-वे का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके की किस्मत बदल देगा ये राजमार्ग

582

Bundelkhand Express : कल PM करेंगे UP के इस महत्वपूर्ण हाई-वे का लोकार्पण

New Delhi : राज्यों की कनेक्टिविटी (Connectivity) बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है। कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद को लेकर शनिवार को UP को नए एक्सप्रेस-वे (expressway) की सौगात मिलने वाली है। नए एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए PM शनिवार को जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, सरकार देशभर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसकी एक प्रमुख विशेषता सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में काम करना है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की आधारशिला रखना था। एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया और अब इसका उद्घाटन PM करेंगे।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के तत्वावधान में लगभग 14,850 करोड़ की लागत से 296 किलोमीटर फोर-लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है और बाद में इसे 6 लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2022 07 15 at 8.29.48 PM
यह चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में NH-35 से इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है, जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ मिल जाता है। यह चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा सहित सात जिलों से होकर गुजरता है। क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों के लिए हजारों नौकरियों का सृजन होगा। PMO ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के पास में बांदा और जालौन जिलों में औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम शुरू हो गया है।