Burn Unit Work Slow : 11 मौतों के बाद भी MY की बर्न यूनिट का काम धीमा!

7 करोड़ रुपए की मंजूरी के बाद भी बर्न यूनिट नहीं बनी!

430

इंदौर l खरगोन टैंकर हादसे में झूलसे 17 मरीजों को इंदौर सरकारी अस्पताल एमवायएच मैं भर्ती कराया गया था l लेकिन, 17 मरीजों का इलाज पुराने बने बर्न यूनिट में ही किया जा रहा है l 17 में से 11 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है l शासन द्वारा सरकारी अस्पताल मैं नया यूनिट बनाने के लिए 7 करोड रुपए की मंजूरी दी गई थी l लेकिन, बर्न यूनिट का काम अभी तक भी धीमी गति से ही चल रहा है l

लगभग 7 करोड रुपए की लागत से नई यूनिट तैयार की जा रही हैl नई यूनिट में आधुनिक मशीनों सहित नई टेक्नोलॉजी की सुविधाएं होगीl अस्पताल में दुर्घटना से घायल हुए मरीजों का इलाज पुराने यूनिट मैं किया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा लापरवाही नहीं की जाती और समय सीमा पर नई यूनिट का कार्य पूरा किया जाता तो शायद झुलसे हुए मरीजों का इलाज नई यूनिट में किया जा सकता थाl कई मरीजों की जान भी बचाई जा सकती थीl

मृतकों और घायल मरीजों को सहायता
खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दुर्घटना में शामिल मरीजों के परिजनों से मुलाकात की, मृतकों के परिवार मैं शिक्षित महिलाओं को आंगनवाडी में काम देने का आश्वासन दिया हे, जनपद कार्यपालन अधिकारी आरिफ खान ने 10 हज़ार की अंत्येष्टि राशि प्रदान कीl जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी और दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के परिवार को 25 हज़ार की आर्थिक मदद की जाएगी!