Bus Overturns, 1 Dead, 30 Injured : धार के पास बस पलटी, 30 यात्री घायल, 1 की मौत!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : अलीराजपुर के जोबट रही बस आज दोपहर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर फुलगावडी (थाना सरदारपुर) के पास असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 30 यात्री घायल हुए ,जिसमें एक मृत्यु हो गई। घायलों का सरदारपुर अस्पताल में इलाज जारी है। बस को हाईवे से हटा लिया गया है। हाईवे सुचारू रूप से संचालित है। घायलों की संख्या 31 है। एक व्यक्ति कैलाश पिता मांगीलाल डामोर उम्र 40 निवासी हातोद थाना अमझेरा की मौके पर मृत्यु हो गयी।
जानकारी मिलने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने सरदारपुर के अस्पताल में पहुंचकर फुलगावडी बस हादसे में घायल व्यक्तियों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। घायलों के परिजनों को ढांढस बँधाया कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देंगे। कलेक्टर ने घायलों के लिए आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार करने के भी निर्देश दिए। घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कलेक्टर ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों को अधिक बेहतर इलाज के लिए ज़रूरत के मुताबिक दूसरे शहर के बड़े अस्पताल में रेफर किया जाये। एसपी मनोज कुमार सिंह और एसडीएम मेघा पवार भी उनके साथ थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस बहुत तेज थी, इस वजह वह असंतुलित होकर पलट गई।