Buses to Ayodhya & Banaras : राम की अयोध्या और शिव जी के बनारस तक AICTSL की बसें चलेंगी, 42 नए रूट तय!

इस साल के अंत तक नए रुटों पर एआईसीटीएसएल इंटरसिटी बसें चलाएगा!

453

Buses to Ayodhya & Banaras : राम की अयोध्या और शिव जी के बनारस तक AICTSL की बसें चलेंगी, 42 नए रूट तय!

Indore : भगवान राम और शिव के भक्तों को इंदौर से अब सीधी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। एआईसीटीएसएल अयोध्या, बनारस सहित 42 नए रूटों पर जल्द ही इंटरसिटी बस चलाएगा। इन रूट के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। लंबे समय से इन रूटों पर बस चलाने की मांग उठ रही थी। अयोध्या में रामलला के मंदिर की स्थापना के समय भी बस चलाने की योजना बनाई थी, जो टेंडर नहीं होने से विफल हो गई।

बेहतर बस संचालन के साथ प्रदेश के साथ देश के कुछ बड़े शहरों के लिए एआईसीटीएसएल सेवाएं दे रहा है। इसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, गुजरात, दिल्ली तक AICTSL की बसों का संचालन हो रहा है। सस्ता किराया और सुखद सफर के कारण बसें दौड़ रही है। बाहरी जिलों में लग्जरी बसों के संचालन के साथ उज्जैन से ओंकारेश्वर तक सीधी बस सेवा भी शुरू की गई है। 11 सितम्बर को इस ज्योर्तिलिंग बस संचालन को दो साल पूरे हो जाएंगे। जल्द ही इस बस को आगर मालवा जिले तक चलाया जाएगा।

एआईसीटीएसएल प्रभारी मनोज पाठक के मुताबिक यात्रियों की मांग पर इन बसों का संचालन किया जाना है। टेंडर बुलाए गए हैं। संभवतः इस साल के अंत तक नए रुटों पर बस चल सकती है।

किस रुट पर कितनी बसें

अयोध्या 2, बनारस 2, दिल्ली 2, मुंबई 4, अहमदाबाद 4, पूणे 4, नीमच 4, राजकोट 2, रायपुर 2, कानपुर 2, जयपुर 2, ग्वालियर 2, कोटा 2, उदयपुर 2, बांसवाड़ा 2, भुसावल 2 तथा शहडोल तक 2 बसें (कुल 42) चलाई जाएगी।