Businessman Bhavesh Bhai Bhandari : 200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान !

2347

Businessman Bhavesh Bhai Bhandari : 200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान !

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी सारी उम्र की कमाई 200 करोड़ रुपये की संपत्ति दान कर दी है।

सोशल मीडिया पर हर कोई इसके बारे में जानकर हैरान है। कई लोगों ने लिखा है कि, ‘ऐसा करने के लिए जिगरा चाहिए…, ये सबके बस की बात नहीं है।’

बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने संन्यास लेने का फैसला किया है। मोह-माया और ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़कर अब ये दंपति सन्यासी का जिंदगी बिताएंगे।

भावेश भाई भंडारी का जन्म साबरकांठा के एक सुखी और संपन्न परिवार में हुआ था। उनका बचपन सुख सुविधाओं में पला बढ़ा है। भावेश भाई भंडारी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के बिजनेस से जुड़े हुए थे। उनका बिजनेस अहमदाबाद में भी फैला हुआ था।

इसके लिए जिगरा चाहिए! 200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान, अब भीख मांग भरेंगे पेट, कौन हैं गुजरात के ये कपल | who is Gujarat businessman Bhavesh Bhai Bhandari and his

भावेश भाई भंडारी के परिवार का हमेशा से जैन समाज की ओर झुकाव रहा है। अक्सर इनके परिवार की मुलाकात दीक्षार्थियों और गुरुजनों से होती रहती थी।

भावेश भाई और उनकी पत्नी ने जैन समाज में दीक्षा ली है। अब दीक्षा लेने के बाद ये अपना बाकी का जीवन भिक्षा मांगकर गुजारा करेंगे। इतना ही नहीं इनको पंखा, एसी, मोबाइल फोन जैसी सारी सुख-सुविधाएं भी त्यागनी पड़ेगी। इतना ही नहीं अब इन्हें पूरे भारत में भी नंगे पांव घूमना होगा।

Sarcopenia: For Better Quality Of Life -70 साल की उम्र के बाद भी करते रहे पैरों की एक्सरसाइज /

भावेश भाई और उनकी पत्नी से पहले साल 2022 में उनके 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने भी जैन समाज में दीक्षा ली है। दोनों भाई-बहनों ने संयमित जीवन जीने का फैसला किया है। अपने बेटा और बेटी से प्रेरित होकर भावेश भाई और उनकी पत्नी ने सन्यासी बनने का फैसला कर लिया है।

संन्यासी बनने जा रहे भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई थी। ये यात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी थी। इसी शोभा यात्रा में भावेश भाई ने अपनी सारी संपति 200 करोड़ रुपये दान में दे दी है। उन्होंने अचानक दीक्षार्थी बनने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल को हिम्मतनगर रिवर फ्रंट पर भावेश भाई और उनकी पत्नी समेत 35 लोग संयमित जीवन जीने का संकल्प लेने वाले हैं।

Excellent Lifestyle, Excellent Health : योग और मानसिक स्वास्थ्य