व्यवसाई की मौत: आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने पर अड़े मृतक के परिजन

घटना स्थल पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन,चक्का जाम

2901

व्यवसाई की मौत: आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने पर अड़े मृतक के परिजन

Ratlam : रतलाम में 19 जून की रात चाट ठेला लगाने वाले पर प्राणघातक हमले मामले में घायल की मौत हो गई है।मामले में मृतक के परिजनों ने शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार में शव रखकर चक्का जाम कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में कसेरा समाज के लोगों सहित सराफा बाजार के व्यवसायी अन्य समाजजन और क्षेत्र के नागरिक प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इन गुण्डों के मकान पर बुलडोजर चलाकर इनके मकान तोड़े जाएं।

दीनदयाल नगर निवासी यश कसेरा चांदनी चौक में चाट का ठेला लगाते हैं। साथ में पिताजी ईश्वरलाल कसेरा भी काम करते थे। 19 जून रात 10:30 बजे फ्री चाट देने से मना करने पर देवेश उर्फ छोटू राठौड़ पिता अरुण राठौड़ (20) निवासी कल्याण नगर, दर्शन उर्फ दादू राठौड़ (20) निवासी तेजा नगर, सोनू उर्फ सुनील पिता दीपक माली (22) निवासी रत्नेश्वर रोड, लक्की उर्फ कान्हा पिता पूनमचंद परमार (19) व साथियों ने उस पर पत्थर व लाठियों से हमला कर दिया। इसमें यश कसेरा और ईश्वरलाल कसेरा घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया गंभीर स्थिति होने पर पिता ईश्वर लाल को परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम 5 बजे उनकी मौत हो गई।
माणक चौक थाना टीआई अनुराग यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा बढ़ाकर हत्या का केस दर्ज किया है।सरेआम गल्ले से रुपए निकाल रहे थे।

यश ने बताया कि देवेश और उसके साथियों को जब हमने फ्री चाट नहीं खिलाई तो उन्होंने गालियां देने के साथ रुपए मांगे। रुपए देने से मना किया तो उन्होंने गल्ले से रुपए निकालने की कोशिश की। रोका तो गल्ला गिरा दिया था। चाट का ठेला भी पलटने की कोशिश की थी। हमला करने के लिए उन्होंने दुकान में रखा चाकू उठाने का भी प्रयास किया था, लेकिन आसपास के लोगों ने रोक दिया। इन्होंने फिर से चाट का ठेला लगाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी यादव ने बताया कि आरोपी देवेश, सोनू, लक्की, दर्शन जेल में हैं वहीं एक नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह में है।बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

क्या कहते हैं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा

अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उनके घरों और सम्पत्ति की पड़ताल कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियो-