Businessman’s Son Murdered: व्यापारी के 24 वर्षीय बेटे की हत्या, घर में घुसकर पिस्तौल की 6 गोलियां उतारी सीने में, मौके पर मौत

657

Businessman’s Son Murdered: व्यापारी के 24 वर्षीय बेटे की हत्या, घर में घुसकर पिस्तौल की 6 गोलियां उतारी सीने में, मौके पर मौत

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड- भिण्ड शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल पन्ना पैलेस के संचालक के बेटे की अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड को शुक्रवार सुबह अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई।

WhatsApp Image 2024 03 08 at 10.35.05 AM

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड शहर के प्रतिष्ठित पन्ना पैलेस होटल एवं पन्ना रेस्टोरेंट के मालिक विनोद जैन उर्फ पन्ना के 24 वर्षीय बेटे प्रणाम जैन की होटल के अंदर स्थित घर में घुसकर उस समय हत्या कर दी गई जब वह कमरे में सो रहा था। दरअसल पन्ना जैन परिवार के साथ होटल में ही ऊपर के फ्लोर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिस्टल की 6 गोलियां युवक के सीने में दाग दीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक होटल कर्मचारी और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

 

हत्या का आरोप शहर के ही युवक मिक्कू भदोरिया पर लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रणाम जैन को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने होटल और घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को जप्त कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।