लोक अदालत का बहिष्कार कर जिला न्यायालय परिसर में वकीलों ने दिया धरना
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। उज्जैन के जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को वकीलों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल यह प्रदर्शन मंडल अभिभाषक संघ के नेतृत्व में हुआ हुआ है। मंडल अभिभाषक संघ अध्यक्ष अशोक यादव वकीलों के साथ धरने पर बैठे थे वकीलों की मुख्य मांग है कि उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिदिन 25 प्रकरणों के निराकरण की जो बाध्यता की गई है, उसे समाप्त किया जाए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही वर्ष की प्रथम लोक अदालत भी आयोजित की गई है। लोक अदालत के शुभारंभ एवं पूजन के बाद समस्त अधिवक्तागण लोक अदालत का बहिष्कार करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । वकीलों के प्रदर्शन के कारण लोक अदालत भी कुछ हद तक प्रभावित हुई।