C Vigil App: चुनाव प्रचार के लिए किया दीवारों को बेरंग तो100 मिनिट में कार्रवाई

313

C Vigil App: चुनाव प्रचार के लिए किया दीवारों को बेरंग तो100 मिनिट में कार्रवाई

 

भोपाल:यदि आपको कोई उम्मीदवार या उसका प्रतिनिधि धमकाकर किसी उम्मीदवार विशेष के पक्ष में मतदान करने को विवश करे या साड़ी, कंबल, उपहार या प्रलोभन देकर मतदान कराए या आपके घर की दीवारों को चुनावी प्रचार करके बेरंग बना दे तो आप चुनाव आयोग द्वारा बनाए सी विजिल एप पर उसकी शिकायत कर सकते है। यहां की गई शिकायत पर सौ मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर आम नागरिकों और उम्मीदवारों को शिकायत करने के लिए सी विजिल एप की सुविधा दी है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

इस तरह करे शिकायत-

यदि आपको किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रलोभन देकर या धमकाकर मतदान के लिए प्रेरित करने की कोई घटना दिखाई देती है। तो इसका फोटो या वीडियो बनाकर सी विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलते ही उसे संबंधित जिले के प्रशासनिक अफसरों को भेजा जाएगा। इस शिकायत पर सौ मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।

चुनावी प्रचार के रंग में रंगी निजी भवनों की दीवारे तो सौ मिनट में कार्रवाई-

होली का माहौल है और यदि आपके निजी भवन की रंगी-पुती साफ दीवारों को कोई राजनीतिक दल का उम्मीदवार या उसके प्रतिनिधि चुनावी प्रचार के नारे लिखकर, चुनाव चिन्ह बनाकर बेरंग करते है। दीवारों पर पोस्टर चिपकाते, बैनर लगाते है। भवन पर बिना अनुमति पार्टी के झंडे, बैनर टांगते है तो आप इसकी शिकायत चुनाव आयोग को सी विजिल एप पर कर सकते है। ऐसी शिकायतों पर संबंधित के खिलाफ सौ मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी। यह प्रचार सामग्री हटवाई जाएगी और दीवारों को साफ करने का खर्च भी उम्मीदवार से वसूल किया जाएगा।

धमकी देकर कराया मतदान, मतदाताओं को वाहन से ढोया तो भी होगी कार्रवाई-

चुनाव के दौरान यदि किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये कपड़े, जेवरात या उपहार सामग्री बांटकर उनके पक्ष में मतदान के लिए कहा जाता है। उनके पक्ष में मतदान के लिए धमकी दी जाती है या मतदाताओं को स्वयं के वाहन से मतदान केन्द्रों तक कोई उम्मीदवार परिवहन करवाता है तो उसकी शिकायत भी सी विजिल एप पर की जा सकती है।

अब तक आई 173 शिकायतें-

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होंने के बाद सभी जिलों से अब तक सी विजिल एप पर 173 शिकायतें आई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि इन सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है।