Cabinet Decision: CM सहित सभी मंत्रीगण भरेंगे अपना इनकम टैक्स,52 साल बाद मोहन सरकार ने बदला फैसला

1420

Cabinet Decision: CM सहित सभी मंत्रीगण भरेंगे अपना इनकम टैक्स,52 साल बाद मोहन सरकार ने बदला फैसला

 

भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 52 साल बाद आज ऐतिहासिक फैसला लिया है।

इस फैसले अनुसार अब मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण अपना इनकम टैक्स भरेंगे।मंत्री परिषद की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया।

केबिनेट निर्णय अनुसार अब शासन पर कोई वित्तीय भार नही आएगा।

बताया गया है कि 1972 में यह नियम बना था। तभी से मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार भर रही थी। अब 52 साल बाद मोहन सरकार ने बदला फैसला बदला है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है CM डॉ मोहन यादव