Cabinet Meeting Today: 2 नई तहसीलों और 4 नवीन शासकीय महाविद्यालयों को प्रारंभ करने की मिलेगी मंजूरी
कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज दोपहर 12:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हो रही है।
इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।
बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के अनुपालन में शैक्षणिक सत्र 23-24 से 4 नवीन शासकीय महाविद्यालय, पूर्व से संचालित 3 शासकीय महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 3 शासकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर नवीन विषय एवं पूर्व में संचालित 6 शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन विषय प्रारंभ किए जा सकते हैं।
इसी के साथ प्रदेश में 2 नई तहसीलों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी। यह तहसीलें हैं: नर्मदा पुरम जिले में सिवनी मालवा में स्थित उप तहसील शिवपुरी को तहसील का दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा सीधी जिले में मड़वास में नई तहसील का गठन किया जाएगा।
मुद्रा योजना के तहत 1 सितंबर 2022 के बाद नवीनीकरण की गई मौजूदा इकाइयों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लाभान्वित करने संबंधी एक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
एक अन्य प्रस्ताव में छह विकास खंडों में नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना को हरी झंडी मिल सकती है। इसी तरह शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय होशंगाबाद में चार नवीन संकाय शुरू करने संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी जा सकती है।