

केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय कल मंदसौर जिले में – कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । अभी अभी जारी अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास , संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का अल्प प्रवास पर मंदसौर जिले में आगमन होरहा है
प्रातः 8 मार्च शनिवार को भोपाल से सड़क मार्ग से रवाना होकर उज्जैन , महिदपुर से जिले के शामगढ़ , गरोठ पहुंचेंगे । वहां से भानपुरा के स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । वापसी गरोठ , शामगढ़ होकर महिदपुर ,उज्जैन जाएंगे । शाम इंदौर के स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे ।