

उप संचालक जनसंपर्क निलंबन से बहाल, 4 PRO के तबादले, रतलाम के PRO का तबादला
भोपाल: राज्य शासन ने जिला जनसंपर्क कार्यालय शहडोल के उप संचालक गुलाब सिंह मर्सकोले को निलंबन से बहाल कर दिया है। बहाली के बाद उन्हें जिला जनसंपर्क कार्यालय शहडोल से संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर स्थानांतरित कर दिया गया है।
इसी बीच राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
उमरिया के सहायक जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी को अब उमरिया का, अरुणेंद्र सिंह सहायक जनसंपर्क अधिकारी शहडोल को उमरिया, अनुराधा गहरवाल उपसंचालक आगर मालवा को रतलाम और शकील अहमद सहायक सूचना अधिकारी रतलाम को जिला जनसंपर्क कार्यालय आगर मालवा पदस्थ किया गया है।