100 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी श्री पलसुले का CAISPA ने किया सम्मान 

2514

 100 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी श्री पलसुले का CAISPA ने किया सम्मान 

भोपाल: देश के वरिष्ठतम पूर्व IFS अधिकारी श्री वीएन पलसुले (उम्र 100 वर्ष 2 माह) का Central and All India Services Pensioners Association (CAISPA) MP/CG के तत्वावधान में भोजपुर क्लब में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व IPS अफसर नरेंद्र प्रसाद ने की। उन्होंने अपने भाषण में श्री पलसुले जी को शुभकामनाएं दीं। इसके पूर्व श्री आरएन सक्सेना, पूर्व IFS अधिकारी द्वारा श्री पलसुले के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।

IMG 20240624 WA0069

इस अवसर पर श्री पलसुले ने अपने उद्बोधन में निम्न पंक्तियों को कहा-

*देह गरम, वाणी नरम, दिल में रहम और आंखों में शरम।*

*मस्त, चुस्त बट नॉट अस्तव्यस्त।*

उक्त पंक्तियों में श्री पलसुले के दीर्घ स्वस्थ जीवन का रहस्य छुपा है। कार्यक्रम में श्री एम नटराजन पूर्व आईपीएस (उम्र 93 वर्ष) तथा श्री एसआर रावत पूर्व आईएफएस (उम्र 90 वर्ष) की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन केबी शर्मा, पूर्व आईपीएस द्वारा किया गया।