Called TI as a Fake CP : पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम चेक करने के लिए फर्जी CP बनकर थाने फोन लगाया!

पुलिस टीम उसे भोपाल से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई, पूछताछ जारी!

444

Called TI as a Fake CP : पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम चेक करने के लिए फर्जी CP बनकर थाने फोन लगाया!

इंदौर। एक युवक ने पुलिस थाने के टीआई को फोन लगाकर कहा कि मकरंद देऊस्कर (यानी पुलिस कमिश्नर) बोल रहा हूं! कहां हो, थाने पहुंचो मैं आ रहा हूं। इसके बाद टीआई, एसीपी थाने पहुंचकर इंतजार करते रहे। जब पुलिस कमिश्नर नहीं पहुंचे, तो सीनियर अफसरों ने मोबाइल नंबर की लोकेशन निकालने को कहा, तब पता चला कि फोन करने वाला तो भोपाल में है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यूट्यूब से वीडियो देखकर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर की बोलने की स्टाइल कॉपी करके फोन किए थे।

ये घटना शनिवार दोपहर की है, जब चंदन नगर के टीआई मनीष मिश्रा के पास एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर बोल रहा हूं, आप कहां पर हैं? इसके बाद थाना प्रभारी ने जवाब दिया कि मैं शासकीय कार्य से कहीं बाहर आया हूं? इस पर फोन करने वाले ने कहा कि तुरंत थाने पहुंचो, हम आ रहे हैं। टीआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों जानकारी दी। इस पर एसीपी भी चंदन नगर थाने पहुंच गई। लेकिन, कोई नहीं आया।

इसके बाद टीआई ने सीनियर अफ़सरों को इस घटना की सूचना दी। जब नंबर की लोकेशन निकाली गई, तो वह फोन करने वाले की लोकेशन भोपाल में मिली। यह जानकारी इंदौर पुलिस कमिश्नर को भी दी गई, तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए नकली पुलिस कमिश्नर को पकड़ने के आदेश दिए। इंदौर से टीम भोपाल पहुंची और आरोपी की लोकेशन ट्रेस करके उसे पकड़कर इंदौर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओम पिता प्रदीप सोनी निवासी गुलमोहर ईश्वर नगर भोपाल बताया।

उससे जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने बताया कि वो पुलिस का रिस्पांस टाइम चेक करना चाह रहा था। इस कारण उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी को भी यह समझ नहीं आया था कि फर्जी पुलिस कमिश्नर बात कर रहे हैं, क्योंकि युवक ने इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के कई वीडियो यूट्यूब पर देखे थे और उन्हें ही कॉपी करके थाना प्रभारी को फोन लगाया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसका जब्त मोबाइल भी डाटा रिकवरी के लिए भेजा गया। आशंका है कि उसने कुछ और थानों के प्रभारियों को फोन किए होंगे।