स्वर्णकार संघ ने बारह सूत्री मांगों को लेकर फिर सरकार को भेजा ज्ञापन!

 _अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह और राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानू का अभिनंदन किया!_

990

स्वर्णकार संघ ने बारह सूत्री मांगों को लेकर फिर सरकार को भेजा ज्ञापन!

 

jaipur : स्वर्णकार समाज की मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ पिछले कई सालों से प्रयासरत हैं और मांगे मनवाने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन बड़े सरकार का इस और ध्यान नहीं देना और समाज को दरकिनार करने से समाजजनों में आक्रोश है। इसी बात को लेकर पिछले सप्ताह जयपुर में

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के एक सौ से अधिक समाजजनों ने मिलकर आयोजन कर स्वर्णकारों के हित में फिर आवाज उठाई।

आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत और राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू ने पूरजोर से समाज हित की आवाज को बुलंद किया।

IMG 20240622 WA0075

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की वर्ष 1963 में स्थापित होने और 1967 में रजिस्ट्रेशन होने से लेकर अब तक की यात्रा का विशेष विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर राजस्थान स्वर्णकार संघ के प्रदेश नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवकरण जानू ने स्वर्णकार के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम संयोजक एवं संघ के राष्ट्रीय सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि समारोह में जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसलिंग और जयपुर ज्वेलरी शो की टीम ने भी संघ के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई।

 

इस अवसर पर गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू को सर्वसम्मति से संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह और पूरी कार्यकारणी ने नियुक्त पत्र सौंपा। शिवकरण जानू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका स्वागत करने के लिए ज्वेलरी से जुड़े लोगों के साथ ही शिक्षा, समाजसेवा, प्रशासन, खेल, कला, चिकित्सा समेत विशिष्ट क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बुके भेंटकर फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में संघ के नेशनल सीनियर वॉइस प्रेसीडेंट परगट सिंह, वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सोनी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के ऑब्जर्वर सत्यनारायण सेठ, संगठन सचिव अशोक सूरी, नेशनल सेक्रेटरी दिलीप कुमार, दीपा डांवर, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नितीश चौहान, बबलू सेठ, आकाश वर्मा, भानु प्रकाश सेठ, सतीश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन एवं मीडिया मैनेजमेंट प्रसिद्ध एंकर और इवेंट मैनेजर हरिराम किवाडा ने किया।

IMG 20240622 WA0077

*यह हैं बारह सूत्रीय मांगे!* 

 

1- स्वर्णकारों का राष्ट्रीय व प्रांतीय वेलफेयर बोर्ड कैन्द्र सरकार में स्वर्ण मंत्रालय बनना।

2- हॉलमार्क पूर्ण तौर पर शुद्ध नहीं हो सकता बताए गए जेवरों पर स्वयं अपनी जिम्मेदारी पर स्वर्णकारों को शुद्धता की मोहर लगानी चाहिए

3- सोना चांदी पर जीएसटी 1 प्रतिशत होना चाहिए!

4- सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी 3 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिससे स्मगलिंग पर ब्रेक लगेगा और स्वर्ण कारीगरों को अधिक काम मिलेगा और टेक्स की चोरी बंद होगी!

5- चोरी संबंधित 411/412 धारा पर स्वर्णकारों को विशेष गाइडलाइन बताई जाए ताकि पुलिस और चोर स्मगलिंग कर स्वर्णकारों को परेशान ना करें!

6- स्वर्णकारों के साथ होने वाली लूट-पाट और डकैती की घटनाओं में हुए नुकसान की भरपाई सरकार करें। सूरक्षा और आत्मरक्षा के लिए रियायती दर पर हथियार मुहैया कराए!

7- स्वर्णकार कारीगरों को 60 साल की उम्र के बाद पैंशन व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं साथ ही स्वर्णकारों के बच्चों को स्वर्णकला सिखने के बाद इंजनियरिंग की डिग्री की मान्यता दी जाए!

8- स्वर्णकारों को तहसील स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक दफ्तर बनाने स्थान दिया जाए!

9- राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटियों में स्थान दिया जाए, एमएसएमई में स्वर्णकारों के प्रतिनिधि लिए जाएं ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं स्वर्णकार समाज को मिल सकें!

10- सरकार द्वारा बनाई गई स्वर्ण व्यवसाय संबंधित उच्च स्तरीय बनाई गई समितियों में स्वर्णकारी काम करने वाले सदस्य लिए जाना चाहिए ना कि धनाढ्य वर्ग और व्यापारियों को!

11- स्वर्ण कारीगर और छोटे दुकानदार अपने सोने चांदी के आभूषण लेकर एक राज्य से दुसरे राज्य जातें हैं या हॉलमार्किंग करवाने आते-जाते हैं ऐसे में प्रशासन के अधिकारी उन्हें परेशान नहीं करें। क्योंकि ज्यादातर स्वर्णकार कम शिक्षित होते हैं और कागजी कार्यवाही पुरी करना उनके बस में नहीं रहता!

12- स्वर्णकारी संबंधित कारोबार प्रदुषण रहित हैं इसलिए इस कार्य को प्रदुषण रहित घोषित किया जाएं!

श्री राजपूत जी बताया देश में शीध्र ही “अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ” के जिन प्रान्तों में चुनाव नहीं हुये जल्दी कराए जाएंगे, इसके साथ ही निष्क्रिय सदस्यों की जगह सक्रीय सदस्यों को मौका दिया जाएगा।

 

कश्मीर सिंह राजपूत

राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ!