Campaign for New Voters : शनिवार, रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए शिविर!

कलेक्टर ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की!

410

Campaign for New Voters : शनिवार, रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए शिविर!

Indore : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची का अवलोकन जरूर करें। वे यह देखें की मतदाता में उनका नाम है या नहीं। मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर वे आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं निरसन के लिये शनिवार 26 अगस्त एवं रविवार 27 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए दिशा निर्देश के अनुसार जिले में 31 अगस्त तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य होगा। कोई भी नागरिक संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा है या नहीं देख सकते हैं। आगामी 31 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। अगस्त माह में 26 और 27 तारीख को विशेष शिविर लगाएं जाएंगे। इस दिन सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 का आवेदन लेंगे।

बताया गया कि जो नागरिक 1 अक्टूबर की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जा रहे हैं। 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। नाम जुड़ने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड दिए गए पते पर पहुंचाए जाएंगे। बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया मोबाइल एप अथवा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन की जा सकती है।