मिलावट से मुक्ति अभियान: भोपाल में 2 हजार किलो मावा जप्त

381

मिलावट से मुक्ति अभियान: भोपाल में 2 हजार किलो मावा जप्त

भोपाल: भोपाल जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत आज सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा और उनकी टीम द्वारा ग्वालियर से आए ट्रक से 50 से ज्यादा मावा की बोरियां जप्त की गई। इन बोरियों में लगभग 2000 किलो मावा भरा हुआ था। इस मामले की कीमत करीब ₹6 लाख बताई गई है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।