Candidate Upset : पंचायत चुनाव स्थगित होने से उम्मीदवार परेशान

सीएम-हेल्पलाइन पर सरकार को आत्मदाह की चेतावनी दी

846
MLA

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam : पंचायत चुनाव के निरस्त होने की घोषणा से कई उम्मीदवारों की उम्मीदें धराशाई हो गई। चुनाव जीतकर नेतृत्व करने की चाह रखने वालों को इन चुनाव का निरस्त होना सहन नहीं हो रहा। उन्होंने चुनाव प्रचार और दूसरे इंतजामों में इतना पैसा खर्च कर दिया था कि चुनाव न होने की खबर ने उनके पैरों के नीचे से जमीन खींच ली। पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार तो इतना हिल गया कि उसने ‘सीएम हेल्प लाईन’ पर ही शिकायत की! उसकी आडियो रिकार्डिग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही हैं।

पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल हो चुके थे। 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान भी होने वाला था। जिले के आलोट जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 से उम्मीदवार भारत सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत कर चुनाव की तैयारी में हुए खर्च का मुआवजा मांगा है। उसने आत्महत्या करने तक की बात कही। उसकी शिकायत भी सीएम-हेल्पलाइन पर दर्ज कर ली गई।

क्या है मामला

पंचायत चुनाव के निरस्त होने की आशंका से परेशान जनपद पंचायत के उमीदवार ने सीएम हेल्पलाईन (नम्बर 181) पर फोन करके चुनाव की तैयारी में खर्च हुए 50 हजार रुपए के मुआवजे की मांग की है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले भारत सिंह परिहार का कहना है कि उनके जैसे हजारों प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म भरा है। चुनाव प्रचार प्रसार सामग्री भी प्रिंटिंग करवा ली गई थी। शिकायत करने वाले का कहना है कि पंचायत चुनाव निरस्त होने पर उम्मीदवारों के खर्च की गई राशि का मुआवजा सरकार को देना चाहिए। सीएम-हेल्पलाइन नंबर से शिकायतकर्ता को निर्वाचन आयोग से संपर्क करने की बात भी कही गई है।

सुनिए बातचीत का ऑडियो-

 

(इस ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि मीडिया वाला नहीं करता है)

सीएम-हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले उम्मीदवार ने बातचीत के ऑडियो में चुनाव प्रचार और चुनाव की तैयारी में खर्च हुई राशि के मुआवजे की मांग की। सीएम हेल्पलाइन कर्मचारी द्वारा उसे निर्वाचन आयोग में संपर्क करने की बात कही गई। इसके बाद जनपद उम्मीदवार ने परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह डाली। जिस पर सीएम हेल्पलाइन कर्मचारी ने आवेदक की मांग सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की है।