Candle March for Dead Child : कैंडल मार्च के बाद, चाइना डोर और पतंग की होली जलाई! 

चाइना डोर के उपयोग न करने की शपथ ली, मासूम कनिष्क को श्रद्धांजलि दी!  

294

Candle March for Dead Child : कैंडल मार्च के बाद, चाइना डोर और पतंग की होली जलाई! 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : चाइना डोर से मृत 6 साल के बच्चे कनिष्क चौहान को शहर के आम लोगों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोहन टॉकीज चौराहे पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। इसमें सभी लोगों ने मासूम कनिष्क की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उसे श्रद्धांजलि दी। फिर यहां से कैंडल मार्च निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हटवाडा पहुंचा। वहां चाइना डोर और पतंग की होली जलाई गई।

कैंडल मार्च में लोग अपने साथ मोमबत्ती के साथ ही चाईना डोर के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। कैंडल मार्च हटवाडा चौराहे पर पहुंचने के बाद यहां लोगों ने चाईना डोर और पतंग की होली जलाई। जिसमें लोगों ने चाइना डोर के उपयोग न करने की शपथ भी ली। इसके बाद दो मिनिट का मौन रखकर सभी ने मासूम कनिष्क की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

इस दौरान एसडीएम रोशनी पाटीदार ने कहा कि इस घटना से सभी आहत है और प्रशासन अब चाइना डोर बेचने वालों के साथ ही उसका उपयोग करने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस घटना से बहुत बडा सबक लिया है। वे न तो चाईना डोर का उपयोग करेंगे और न किसी को करने देंगे। चाईना डोर के खिलाफ अब लोग भी प्रशासन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।