Cannabis Seized from Truck : मुरैना में ₹6.35 करोड़ का गांजा पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार!

महाराष्ट्र से दिल्ली जा रहे पशु आहार के ट्रक में छुपाया!  

278

Cannabis Seized from Truck : मुरैना में ₹6.35 करोड़ का गांजा पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार!

Murena : शुक्रवार को पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹6.35 करोड़ का गांजा जब्त किया। गांजे की मात्रा 30 क्विंटल है, जिसे एक मिनी ट्रक में पशु आहार के नीचे छुपाकर महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। उससे गांजे के बारे में पूछताछ की जा रही है।

एसपी समीर सौरभ को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से पशु आहार के नाम पर एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा दिल्ली भेजा जा रहा है। इस सूचना पर सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-44 पर सवितापुरा नहर के पास ट्रक को घेर लिया। जब तलाशी ली गई, तो ट्रक में सबसे ऊपर पशु आहार मिला। उसके नीचे बड़े-बड़े पैकेट्स में 30 क्विंटल गांजा छुपाकर रखा था।

IMG 20250314 WA0295

नशे की तस्करी बड़ा नेटवर्क उजागर होने के आसार

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र पुत्र सामू यादव ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और नासिक से यह ट्रक लेकर आया था। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे पुलिस को शक है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।

रैकेट से जुड़े लोगों के नाम सामने आएंगे

पुलिस का कहना है कि अब तक इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने का यह पहला मामला है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है।