Capital’s Liquor Shops Closed : विभाग की कार्रवाई के विरोध में शराब दुकानें नहीं खुली

सरकार को इससे करीब 8 करोड़ के राजस्व के नुकसान का अनुमान

870

Capital’s Liquor Shops Closed : विभाग की कार्रवाई के विरोध में शराब दुकानें नहीं खुली

Bhopal : आबकारी विभाग के ऑडिट चेकिंग के विरोध में (Against Audit Checking) भोपाल के शराब सिंडीकेट ने शुक्रवार को दुकानें नहीं खोलीं। शहर की अधिकांश शराब दुकानें बंद रहीं। इससे सरकार को 8 करोड़ के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान (Estimated loss of revenue of 8 crores to the government) है। जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को ऑडिट चेकिंग में कई तरह की अनियमितताएं मिली (Various irregularities found in audit checking) हैं।

राजधानी के आबकारी विभाग के लिए आज काला दिन था। क्योंकि, राजधानी की सभी शराब दुकानों पर आज ताला लटका रहा। आबकारी विभाग के मुताबिक विभाग के डिप्टी कमिश्नर नाकाम सिद्ध हो रहे हैं। शराब सिंडिकेट ने आबकारी मंत्री का घेराव करने की भी तैयारी की है। आरोप है कि आबकारी विभाग ने 17 फरवरी को रूटीन चेकिंग के बहाने कई शराब दुकानों पर छापा मारा और दुकानें सील की। इस कार्रवाई से शहर की कई सड़कों पर जाम भी लगा रहा। आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान शराब की बिक्री भी रोक दी (Sale of liquor stopped during checking) थी। आबकारी के कथित मनमाने रवैए से नाराज शराब ठेकेदारों ने दुकानें बंद कर दी, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए राजधानी के शराब सिंडीकेट ने शुक्रवार को दुकानें बंद कर दी(Capital’s liquor syndicate closed shops on Friday) जिससे अधिकांश शराब दुकानें बंद रहीं। इससे सरकार को 8 करोड़ के राजस्व के नुकसान होने का अनुमान है। शहर में दो दिनों से शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग का ऑडिट किया जा रहा है। इसमें उनके दस्तावेजों और बिल्टी की जांच (Checking of documents and bills) की जा रही है। इस कारण हड़कंप मचा हुआ है।

इसके विरोध में और विभाग पर दबाव बनाने के लिए शहर की अधिकांश शराब दुकानें शुक्रवार को बिना किसी सूचना के नहीं खोली गई। आबकारी विभाग दुकानों में स्टॉक रजिस्टर की भी जांच (Checking of stock register in shops) कर रहा है। इसमें बोतल के बैच नंबर और स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया जा रहा है। जिसमें गड़बड़ी मिलने की आशंका जताई जा रही है।

जांच करना हमारा नियमित काम

आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब दुकानों की जांच करना हमारा नियमित काम (Our regular job is to check liquor shops) है। इसमें दुकानदारों को सहयोग करना चाहिए। इस मामले पर मध्य प्रदेश शराब ठेकेदार संघ ने नई आबकारी नीति और गुरुवार शाम से शराब दुकानों पर चल रही छापामार कार्रवाई को लेकर मीडिया को भी बुलाया है।