
दुपहिया वाहन को टक्कर मारकर कार पुल से गिरी – 6 घायल
खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इंदौर–इच्छापुर रोड पर रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब पांच लोगों को ले जा रही कार एक दुपहिया वाहन से भिड़ गई। और बांकुर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में छह लोग घायल हो गए।
सनावद के थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि तेज रफ्तार कार पुल पर सामने से आ रहे दुपहिया वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुल की लोहे की मजबूत रेलिंग तक टूट गई और कार सीधे नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि कार नदी के पानी में गिरने के बजाय इसके तट पर गिरी, वरना यह हादसा कई जिंदगियों को लील सकता था।
दुपहिया वाहन चालक अमन बैसवार पुल पर ही गिर पड़ा, जबकि कार में बैठे चार युवक किसी तरह बाहर निकल गए। पांचवा युवक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही सनावद पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहल और एसडीओपी अर्चना रावत भी तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण किया।
घायलों की शिनाख्त सनावद निवासी अजय व नितेश पाटिल और खनगांव खेड़ी निवासी ऋतुराज, बलराज व बादल, तथा दुपहिया चालक अमन बैसवार के रूप में हुई है। सभी को सनावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। थाना प्रभारी ठाकुर ने कहा कि अगर कार नदी के गहरे पानी में गिर जाती, तो यह एक भयावह त्रासदी में बदल सकता था।
फिलहाल अमन बैसवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कार एक मृतक पुलिसकर्मी की थी और उसमें उसका पुत्र अपने मित्रों के साथ सवार था।





