ग्‍वालियर में बोनट खोलते ही अचानक कार धू-धूकर जली

710

ग्‍वालियर में खोलते ही अचानक कार धू-धूकर जली

ग्वालियर के जलालपुरा तिराहे के पास एक चलती कार में आग लगने से 4 लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि कार में धुआं और बदबू आते ही कार में सवार दो महिलाओं सहित चार लोग कार को किनारे पर खड़ी करके उतर गए। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।

हजीरा थाना नजदीक ही स्थित है किसी ने वहां कार में आग लगने की सूचना दे दी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी खबर कर दी गई। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कार देखते ही देखते स्वाहा हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन संभावना है कि शार्ट सर्किट के चलते आगजनी की यह घटना हुई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

सूत्रों के अनुसार  मुरैना के राकेश दंडोतिया अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपरिवार ग्वालियर आए थे। वह अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ वापस मुरैना लौट रहे थे। तभी शुक्रवार रात उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा। यह देख शंका होने पर पर राकेश दंडोतिया ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर उसके बोनट को खोलकर देखा तो एकदम आग भड़क गई।