Carbide Gun Incident: घायलों से मिले CM डॉ. मोहन यादव, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश 

“गंभीर रूप से घायल बच्चों का पूरा इलाज सरकार कराएगी”

302

Carbide Gun Incident: घायलों से मिले CM डॉ. मोहन यादव, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश 

BHOPAL: दीपावली के दौरान कार्बाइड गन से हुए दर्दनाक हादसों के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों और अन्य मरीजों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने नेत्र रोग वार्ड में भर्ती उन मासूमों का हाल जाना जो बीते दिनों इस खतरनाक कार्बाइड गन के विस्फोट से झुलस गए थे।

मुख्यमंत्री ने बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों का संपूर्ण उपचार शासन द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा, और किसी भी मरीज के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए और इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।

*दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश-*

CM ने कहा, “कार्बाइड गन एक खतरनाक और अवैध उपकरण है। इसे किसी भी रूप में बनाना, रखना या बेचना अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में ऐसी अवैध वस्तुओं के निर्माण और विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।

IMG 20251025 WA0006

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, फिलहाल कई बच्चे नेत्र विभाग में भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। कुछ बच्चों की आंखों में गंभीर चोटें आई हैं, जिनके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी में है।

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद परिजनों में राहत की भावना देखी गई। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे त्वरित कदमों और मुफ्त इलाज की घोषणा का स्वागत किया।

IMG 20251025 WA0005

प्रदेश में दीपावली के दौरान कार्बाइड गन से घायल होने की घटनाओं ने व्यापक चिंता पैदा की है। प्रशासन अब ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी निगरानी और जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा–

“सरकार हर बच्चे के साथ है। किसी को भी अपनी आंखों की रोशनी इस तरह के अवैध खिलौनों की वजह से नहीं गंवानी पड़ेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”