Indore : जब मौसम सर्द हो तो गर्म पानी से नहाने का अलग ही आनंद है। बरसात के मौसम के आने और तापमान में गिरावट के साथ वॉटर हीटर शरीर और मन को राहत पहुंचाने के प्रमुख साधनों में से एक है। आज जब सेहत और स्वच्छता हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है, तो हमें पूरे दिन के लिए चुस्त-दुरुस्त ढंग से काम करने की एनर्जी देने और रात में शरीर को आराम पहुंचाने के लिए गुनगुने पानी से बढ़कर कोई और विकल्प नहीं हो सकता।
80 साल पुरानी मशहूर कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अपनी स्मार्ट स्टोरेज वॉटर हीटर सीरीज ‘सोलारियम क्यूब आईओटी’ और ‘सोलारियम केयर’ को लॉन्च किया है। उपभोक्ताओं द्वारा सराही गई सोलारियम रेंज के साथ, नया एडवांस्ड वॉटर हीटर स्मार्टनेस के साथ स्टाइल का टच सामने लाया है। नए वॉटर हीटर में कई ऐसे नए और आकर्षक फीचर्स हैं। क्रॉम्पटन की नई रेंज के हाई परफॉर्मेंस सोलारियम क्यूब आईओटी स्टोरेज वॉटर हीटर बेहद परफेक्शन और कलात्मकता से बनाए गए हैं। एक बटन दबाने से नहाने का अनुभव सुविधाजनक हो जाता है।
इस प्रॉडक्ट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जो इसे स्मार्ट वॉटर हीटर बनाते हैं। इस प्रॉडक्ट को अनुकूल या प्री-सेट बाथिंग मोड पर सेट किया जा सकता है। इसे बच्चे की नर्म और मुलायम त्वचा के अनुकूल तापमान सेट कर सकते हैं, जिससे उन्हें गर्म पानी से कोई नुकसान न पहुंचे। साफ-सफाई की देखभाल के लिए इसे अनुकूल तापमान सेट कर सकते हैं, जो पानी के अंदर बैक्टीरिया और वायरस को मारता है। हेयर केयर के लिए इसे उस तापमान सेट कर सकते हैं, जो शैम्पू के साथ आपकी त्वचा की मालिश के लिए बेहतरीन हो। इससे बालों से गंदगी और अतिरिक्त तेल निकल जात है।