Case Against Ex Councilor : पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म, अपहरण का मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बेटे को अगवा किया

1477

Indore : पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस इस पूरे मामले की की जाँच कर रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। खजराना थाना क्षेत्र की एक पीड़ित महिला ने शिकायत की थी कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला तलाकशुदा है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी अनवर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए। लेकिन, जब पीड़िता शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जान से मरने की धमकी देते हुए कहा कि पैसा ले लो और यहाँ से कही दूर चली जाओ! इस पर पुलिस में शिकायत करने का कहा तो आरोपी ने अपने साथियों को भेजकर पीड़िता का मोबाइल छीनवा लिया।

पीड़िता ने बताया कि उसके लोग मेरे घर जबरन घुसकर मेरा मोबाइल छीन लिया और मेरे बेटे को भी साथ ले आ गए। उसका साथी गबरू बोलकर गया कि अनवर को मोबाइल का पासवर्ड बता देना और अपने बेटे को बुलवा लेना। महिला ने बताया कि उस मोबाइल में अनवर और मेरी बातचीत रिकॉर्ड थी। डर के कारण मुझे पासवर्ड बताना पड़ा। उसके बाद ही मेरे बेटे को छोड़ा गया।

पीड़िता के मुताबिक, अभी भी उसके लोग मेरे घर के आसपास घूमते रहते हैं, उससे मेरी जान को खतरा है। उसे आरोपी की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही है। पुलिस में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

ACP जयंत राठौड़ ने भी जानकारी दी कि एक महिला ने पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ बलात्कार संबंधी शिकायत की है। जाँच जारी है, उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, जयंत राठौड़ (ACP)-