पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर में प्रकरण दर्ज, राजेंद्र नगर थाना पुलिस जांच में जुटी

1443

भोपाल। इंदौर में दुर्गानगर विवाद मामले में पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी पर नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाने में शासकीय कार्य मे बाधा सहित IPC की अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम यादव की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

उत्तम यादव ने आरोप लगाया था कि डेंगू की दवा का छिड़काव करते वक्त पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार किया था। जीतू पटवारी के इस व्यवहार के खिलाफ लामबंद हुए अधिकारी और कर्मचारी गुरुवार सुबह राजेंद्र नगर थाना पहुंचे थे। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने थाना परिसर में नारेबाजी की और पुलिस के नाम ज्ञापन सौंपा था।

WhatsApp Image 2021 09 17 at 3.17.56 AM

इसमें लिखा गया था कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इससे अफसरों-कर्मियों का मनोबल गिरता है। इसके बाद शुक्रवार सुबह राजेंद्र नगर पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी कि शिकायत पर जीतू पटवारी के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।