3 मजदूरों की मौत का मामला: पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में की जांच के लिए प्रशासन ने भेजा दल

324
3 Died in Pithampur Chemical Factory

3 मजदूरों की मौत का मामला: पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में की जांच के लिए प्रशासन ने भेजा दल

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार। धार जिले के पीथमपुर में कल शाम जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। मजदूरों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने लुब्रिकेंट आईल बनानी वाली केमिकल फैक्ट्री में जांच दल भेजा है।
जांच दल टीम द्वारा टैंक की साफ सफाई के दौरान मानक सुरक्षा के मापदंड की जांच करेगा और यदि मानक सुरक्षा उपयुक्त नहीं पाए जाते है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विजय डावर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)-

यह कंपनी लुब्रिकेंट आईल बनाती है। उसके टैंक की सफाई के लिए पहले एक मजदूर उतरा था। उसी को देखते हुए जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसको देखने के लिए दो ओर मजदूर उसमें उतरे जिससे उनकी दुखद मृत्यु हो गई। दीपक पिता गोपाल भीलाला जो कि मनावर का रहने वाला है। जगदीश निनामा तिरला, सुशील शर्मा भीकनगांव खरगोन का रहने वाला है।

साथ ही छोटू पंवार जो कि होशंगाबाद का रहने वाला है वह बेहोश है पर उसकी हालत ठीक है। तीनों ही मृतकों के परिजन इंदौर में उपस्थित है। इसमें मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। निश्चित तौर पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसमें लुब्रिकेंट आईल बनाने की कंपनी है और निश्चित तौर पर इसमें साफ सफाई के लिए उतरा जाता है तो इसमें मानक सुरक्षा के मापदंड होना चाहिए। इन सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी और सुरक्षा के मापदंड उपयुक्त नहीं पाए गए तो इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

3 Died in Pithampur Chemical Factory : DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश