PM आवास योजना में गड़बड़ी का मामला: SP ने फरार ब्लाक समन्वयक और रोजगार सहायक पर 3-3 हजार के इनाम की करी घोषणा

1101

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- ग्रामीण सेंधवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नवलपुरा,धावड़ी व ग्राम पंचायत बनिहार में पीएम आवास योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर पूर्व में की गई ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 अलग अलग एफआईआर दर्ज की थी जिसमे कुछ आरोपी जंहा हिरासत में ले लिए गए थे वन्ही कुछ आरोपी फरार थे जिनमे रोजगार सहायक राजन पिता श्री राम डावर निवासी जामली व तत्कालीन ब्लाक समन्वयक कैलाश पिता रमेश चौहन निवासी सेंधवा जिनपर एसपी बड़वानी के द्वारा 3-3 हजार के इनाम की घोषणा की गई है।

एसपी के अनुसार पीएम आवास में गड़बड़ी की ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच हुई थी जिसमे सुची में शामिल लोगों के नाम पर गांव के अन्य लोगों के बैंक खातों में गलत जानकारी डाल कर आवास योजना का उन्हें लाभ दिलवाया गया था जिसको लेकर पुलिस द्वारा अगस्त माह में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमे कुछ लोग हिरासत में ले लिए गए थे वन्ही कुछ फरार चल रहे है जिनका अभी तक कोई सुराग नही है जिसको लेकर इनाम की घोषणा की गई है। इसके बाद भी अगर ऐसे नाम सामने आते है तो उनको लेकर भी पुलिस इनाम की घोषणा करेगी ताकि ये जल्द हिरासत में लिए जाएं।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है- दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)